OMG Ye kya hua wrestler ke sath.
WWE की स्टार रेसलर इव मारिया रिंग में फाइट से ठीक पहले वार्डरोब मालफंक्शन की शिकार हो गईं। आनन-फानन में रेफरी ने टावल मंगवाकर तुरंत इव को दिया। वह टावल से शरीर के ऊपरी हिस्से को ढंककर बाहर चली गईं। बता दें कि LIVE चल रहे इस इवेंट में इव मारिया की फाइट बेकी लिंच से था। दरअसल, स्मैकडाउन इवेंट के दौरान इव मारिया और बेकी लिंच को फाइट करनी थी। इव मारिया सबसे पहले रिंग में पहुंची। उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में फैन्स का वेलकम किया। तभी रेफरी और बेकी भी रिंग में आ पहुंची। फाइट शुरू होने वाली ही थी कि मारिया के ब्रा की स्ट्रिप टूट गई। हालांकि मारिया ने खुद को एक्सपोज होने से बचा लिया। रेफरी ने तुरंत फाइट रोकने का एलान किया और टॉवल मंगवाया। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखें फोटोज।
Pages: 1 2
- a
- b
- c
- d
- j
0 Comments
No Comments Yet!
You can be first to comment this post!