Kim Kardashian Enjoying Family Day In Punta Mita Mexico
रियलिटी स्टार किम कार्दशियन इन दिनों मेक्सिको के पुंटा मिटा बीच पर हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। दो पीस स्किन कलर की बिकिनी में किम दोनों बच्चों नॉर्थ और सेंट के साथ बीच पर मस्ती करती दिखीं। किम की हॉलिडे एन्जॉय करती फोटोज सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं। बच्चों के साथ ट्वॉयज से खेलती नजर आईं किम…
मेक्सिको के पुंटा मिटा बीच पर किम को हॉलिडे एन्जॉय करना बेहद पसंद है। वे अक्सर यहां फैमिली के साथ आती हैं। बीच पर किम बच्चों के साथ खेलती दिखीं। वे बच्चों के साथ कभी रेत में तो कभी खिलौनों से खेलती नजर आईं। बता दें कि दिसंबर में बेटे सेंट के जन्म के बाद किम का वजन काफी बढ़ गया था। लेकिन उन्होंने तकरीबन 32 किलो वजन कम कर लिया है। अब वे बेहद स्लिम-ट्रिम नजर आ रही हैं।
Pages: 1 2
- a
- b
- c
- d
- j
0 Comments
No Comments Yet!
You can be first to comment this post!