08/21/2016 Comments 2 0 65 Views

Bhukh mitane ke liya 8 mard ke sath soyi yeh lady,ab hai 6 companies kei owner

लाइफ के भी अजीब रंग होते हैं। कुछ लोग जिंदगी भर मेहनत करते हैं और नतीजा शिफर। लेकिन कभी-कभी एक आइडिया क्लिक किया और आप रातोंरात करोड़पति। ऐसी ही एक कहानी अमेरिकी महिला की है। नशे की शिकार यह महिला एक जमाने में प्रोस्‍टीट्यूट बनने की कगार पर थी। भूख मिटाने के लिए इस लेडी को कई मर्दों के साथ सोना पड़ा। आज यह लेडी 6 कंपनियों की ओनर है। उसकी किताबें लोग बड़े चाव से पढ़ते हैं। यह कहानी है अमेरिकी महिला डेनी जॉनसन की …..

डेनी जॉनसन रिलेशनशिप मार्केटिंग का जाना माना नाम हैं। इसके अलावा वह राइटर, स्‍पीकर और फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट हैं। वह सफल कोच होने के अलावा एक ऐसी कंपनी चलाती हैं जो लोगों को कॉरपोरेट ट्रेनिंग मुहैया करती है। इस सफलता को देखते हुए फोर्ब्‍स मैगजीन भी डेनी पर स्‍टोरी कर चुकी है।

डेनी ने अपने आइडिया से एक साल के भीतर करीब 2.5 लाख डॉलर (1.6 करोड़ रुपए) की कमाई की, इसके अगले साल उन्‍होंने करीब 10 लाख डॉलर (6.7 करोड़ रुपए) कमाए और आज उनकी सफलता आसमान में हैं। डेनी और उनके पति ने अपनी 90 फीसदी संपत्ति दान करने का निर्णय लिया है। लेकिन एक जमाना था जब डेनी को खाना जुटाने के लिए 8 अलग-अलग मर्दों के साथ सोना पड़ा था। ताकि डेटिंग के दौरान वे डेनी को भरपेट खाना खिला सकें।

डेनी की लाइफ शुरू से ही बेहद कठित रही। जब उन्‍होंने होश संभाला तो अपने माता-पिता को नशे की लत में बर्बाद पाया। उम्र बढ़ी तो मा‍ता-पिता का साथ भी छूट चुका था। खुद को बचाने के लिए डेनी ने बहुत छोटी उम्र में जिस व्‍यक्ति से शादी की वह ठग निकला। उसने डेनी का सब कुछ छीन लिया। अब डेनी के जेब में 2.3 डॉलर थे। सिर छुपाने के नाम पर छत की जगह थी बस एक कार।


dany-7_1471700758

जब भूख मिटाने लिए 8 मर्दों के साथ सोई

फोर्ब्‍स में लिखे आर्टिकिल में डेनी ने बताया कि यह दौर उनके लिए बहुत बुरा था। वह दो महीने तक सिर्फ नशे में रहीं। इस दौरान वह 8 अलग-अलग मर्दों के साथ सोईं। डेनी के मुताबिक, मैं सिर्फ डेटिंग करके ही अपने लिए भोजन का इंतजाम कर सकती थी। इसलिए मेरे पास उन लोगों के साथ सोने के और कोई चारा नहीं था। डेनी कहती हैं, “यह मेरे जीवन का सबसे बुरा दौर था। शायद मेरे बचपन से भी बुरा, जब मुझे नशे में धुत मां-बाप के साथ दिन गुजारने पड़े थे।”

dany-1_1471695241

क्रिस्‍मस का दिन और कोकीन का नशा

डेनी याद करते हुए कहती हैं, कि 1990 का क्रिस्‍मस उनके लिए चमत्‍कार से कम नही था। डेनी उस रात हवाई बीच पर तब तक कोकीन लेती रहीं जब तक कि बेहोश होकर गिर नहीं गईं। डेनी वहां कॉकटेल वेट्रेस के तौर पर काम करती थीं। डेनी उस समय को याद करते हुए बताती हैं कि मैं अगली सुबह करीब 10 बजे उठीं। मुझे याद है कि उठते ही मैं वहां लागों से कोकीन मांग रही थी। मैं लोगों से पूछ रही थी कि मुझे और कोकीन कहां मिल सकती है।

dany-2_1471695241

अब नशे के लिए दूसरों के साथ सोई डेनी

डेनी के मुताबिक, बीच पर उठने के बाद उन्‍हें नशे की भारी तलब लगी। उस दिन उन्‍होंने नशे के लिए दूसरे मर्द के साथ सोना पड़ा। डेनी पूरे साहस के साथ कहती हैं कि मैं नशे के लिए एक प्रोस्‍टीटयूट (वेश्‍या) बन गई। शायद इससे ज्‍यादा मैं और कितना गिरती। उस दौर में मुझे अपनी ही हर चीज से घृणा होने लगी। मुझे पता था कि मेरा भविष्‍य अंधकार में है।

dany-3_1471695242

तभी नजर किताब पर पड़ी और किस्‍मत बदल गई

जैसा की ऊपर बताया जा चुका है कि 1990 का क्रिस्‍मस डेनी के लिए किसी चमत्‍कार से कम नहीं था। दूसरे मर्दों के साथ सोने के बाद डेनी की नशे की भूख शांत हुई, डेनी को जब थोड़ा होश आया तो वह अपनी कार में आई। उन्‍होंने कार की पिछले सीट पर नजर मारी। सीट पर डेनी का बहुत सारा सामान बेतरतीब पड़ा था। इसी बेतरतीब सामान के बीच उन्‍होंने वजन कम करने की एक किताब देखी। इस किताब को उन्‍होंने खुद को ठगे जाने से पहले खरीदा था। उनके दिमाग में एकाएक इस वेट लॉस प्रोग्राम की किताब को बेचने का आइडिया आया। तभी याद आया कि गाड़ी के बॉक्‍स में मैन्‍युफैक्‍चरर का नंबर है। उन्‍होंने वहां से यह प्रोडक्‍ट खरीदने का निर्णय लिया और इसे बेचकर पहले महीने में ही करीब 4 हजार डॉलर की रकम जुटाई। बाद में उन्‍होंने उस साल करीब 2.5 लाख डॉलर की कमाई की, इसके अगले साल उन्‍होंने करीब 10 लाख डॉलर कमाए।

Pages: 1 2

Previous Car mein lawyer tha apni girlfriend ke sath bina kapdo ke,gate khulne per jane kya hua.
Next Regina Cassandra Became The Victim Of Wardrobe Mallfunction During The Launching Event Of Aankhen 2
  • b
  • c
  • d
  • j

You might also like

News 0 Comments

TECH लीडर्स: बिल गेट्स से सुंदर पिचाई तक, ऑफिस में करते हैं ऐसे अजीब काम

सक्सेसफुल लोगों के Quotes, उनके सक्सेस मंत्र और उनकी कहानियां और किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी उनकी अजीबो-गरीब आदतों के बारे में सुना है? ऑफिस

Daily news 0 Comments

Kendall jenner photoshoot for vogue magazine

सुपर मॉडल केंडल जेनर ने हाल ही में ‘Vogue’ मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया है। मैगजीन के लिए उनके द्वारा करवाए गए शूट की फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल

Daily news 0 Comments

सत्संग के बहाने बाबा महिलाओं से करता था गंदा काम

दिल्ली के छत्तरपुर फॉर्म हाउस इलाके में रहने वाले बाबा पर सत्संग के नाम पर महिलाओं का बलात्कार करने का सनसनीखेज आरोप लगा। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो

2 Comments

  1. भूख मिटाने के लिए 8 मर्द के साथ सोई यह लेडी, अब है 6 Companies की owner - Fun Unlimited
    August 21, 12:28 Reply
    […] This article was orignally Published at EasyBlog.in […]
  2. Easyblogger
    Easyblogger
    August 21, 15:51 Reply
    Hi Mate That website too belongs to us .

Leave a Reply