स्टार प्लस के अपकमिंग सीरियल ‘नामकरण’ अबतक का सबसे सेंसुअस सीन देखने को मिलेगा
हाल ही में इस फिल्म के लीड एक्टर विराफ फिरोज पटेल और बरखा बिष्ट ने इस सीरियल के लिए इंटीमेट सीन शूट किया है
स्टार प्लस ने इस सीन का प्रोमो यू-ट्यूब पर रिलीज किया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
कार्यक्रम के सूत्रों ने बताया, “यह दृश्य कहानी के हिसाब से जरूरी था.”