Watch: Release hua Salman Khan ka freky ka trailor

1
75
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मुंबई: सोहेल खान की आने वाली फिल्म ‘फ्रीकी अली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म गोल्फ पर आधारित है. सोहेल के भाई और सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर किया है.

हाल ही में सलमान ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “फ्रीक नवाज, अमीर लोगों के खेल में गरीब शख्स.”

यह पहली बार नहीं है, जब सोहेल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इससे पहले 1997 की फिल्म ‘औजार’ के साथ उन्होंने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके भाई सलमान और संजय कपूर ने अभिनय किया था.

इसके बाद उन्होंने अपने दोनों भाइयों -सलमान और अरबाज- की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. वर्ष 2014 में उन्होंने ‘जय हो’ का निर्देशन किया था.

  • TAGS
  • freky ali
  • nawazudin
  • salman khan
SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleCasting couch se bachi thi Tisca Chopra. Sunai aapbiti
Next articleiPhone 7 concept design trailer 2016!

1 COMMENT

  1. Super excited for all of Salman s forthcoming films We can t choose a film of the four. We are equally excited all Salman s movies. The king of the entertainment.

    Reply

LEAVE A REPLY