Uff!! TV serial ki ye bahuye kitni hot hai
टीवी सीरियलों में सूट-साड़ियों और चलती-फिरती जूलरी शॉप के अवतार में आपने इन बहुरानियों को कई बार देखा होगा। अब उन बहुरानियों के ज़रा हॉट और बिंदास अंदाज़ को भी देख लीजिए ज़रा।
यह हैं सोनारिका भदौरिया, जो तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। सबसे ज्यादा फेमस हुईं वह ‘देवों के देव महादेव’ में अपने पार्वती वाले रोल से। असल जिंदगी में सोनारिका काफी ग्लैमरस और बिंदास हैं, इनकी दोनों तस्वीरें आपके सामने हैं।
टेलिविजन पर इन दिनों ‘नागिन’ शो धूम मचा रहा है। शो में ‘नागिन’ बनी मौनी रॉय को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वैसे रियल लाइफ में मौनी रॉय खूब स्टाइलिश हैं।
निया शर्मा याद हैं न आपको? ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ शो से फेमस हुईं निया शर्मा उर्फ मानवी को अब तक आपने छोटे पर्दे पर सलवार-कुर्ती या फिर लहंगे और साड़ी के अवतार में ही देखा होगा। अब इनका यह ग्लैमरस अवतार भी देखिए ज़रा। हाल ही में ज़ी टीवी गोल्ड अवॉर्ड 2016 में पहुंचीं निया अपने गोल्डन गाउन को लेकर काफी चर्चा में रहीं। इन दिनों निया ‘जमाई राजा’ में रोशनी का किरदार निभा रही हैं।
Pages: 1 2
- a
- b
- c
- d
- j
0 Comments
No Comments Yet!
You can be first to comment this post!