हाल के दिनों में सेंसर बोर्ड और ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं जग जाहिर है. ये तू-तू, मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया और आख़िरकार फैसला फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं के हक में आया. खैर बात पुरानी हो चली है पर सेंसर बोर्ड आज भी संस्कारी होने का नगाड़ा पीट रहा है, जिसका खामियाज़ा आज भी फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को उठाना पड़ता है. पर सेंसर बोर्ड हमेशा से संस्कारी रहा हो, ऐसा कतई नहीं है. आज आपको कुछ ऐसी फिल्मों के पोस्टर दिखा रहे हैं, जो सेंसर बोर्ड की संस्कारी कैंची से बच निकली.