पिछले दिनों कोलकाता में एक लड़की मॉल गई..खरीदारी करके ट्रायल के लिए चेंजिंग रूम पहुंची तो उसे कुछ अटपटा लगा…ट्रायल रूम के मिरर के पास एक छेद था…उसने गौर से देखा तो कोई उसे सीक्रेटली शूट कर रहा था..वो शोर मचाते हुए बाहर आई लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था..हड़बड़ाहट में उसका मोबाइल वहीं गिर गया..अब उसी मोबाइल के बेसिस पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है…
source Bhaskar news