जब ड्रेस ने दिया धोखा, सरेआम Embarrass हुए ये 13 Celebs

0
39
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कई इवेंट्स में देखने को मिलता है कि सेलेब्स की ड्रेसेस उन्हें धोखा दे जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ सिंगर और राइटर एली गॉल्डिंग के साथ। हाल ही में एली लंदन में आयोजित फिल्म ‘ब्रिजेट जोन्स बेबी’ (16 सितंबर को होगी रिलीज) के वर्ल्ड प्रीमियर में शामिल हुई, जहां उनकी ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया। उन्होंने ब्लैक कलर की बैकलेस शॉर्ट ड्रेस पहनी थीं, जो अचानक हवा में उड़ी और उन्हें सबके सामने शर्मसार होना पड़ा। एली के अलावा ऐसी कई हस्तियां हैं, जिनके साथ इस तरह की घटना घट चुकी है। इनकी ड्रेस ने भी दिया धोखा…

 एली गॉल्डिंग और बेला हैदीद

ellie-goulding0_147333878

एक्ट्रेस सामंथा केपीटोनी और मॉडल गियूलिया सेलमी, डायना मेलो।

samantha-capitoni_1473338

सुपर मॉडल बेला हैदीद।

bella-hadid0_1473338016

टीवी आर्टिस्ट चार्लोटे ड्रासन।

charlotte-dawson_14733380

LEAVE A REPLY