Actress ke intimate scene hua leak,producer ne bola film ko profit ho toh acchi baat
फिल्म‘पार्च्ड’ के कुछ सीन लीक हो गए हैं। ये सीन एक्ट्रेस राधिका आप्टे और उनके को-स्टार आदिल हुसैन पर फिल्माए गए हैं, जिसमें राधिका लवमेकिंग सीन में न्यूड दिख रही हैं। दूसरे सीन में राधिका अपनी को-स्टार तनिष्ठा चटर्जी के साथ हैं और तनिष्ठा राधिका के कपड़े उतारते हुए दिख रही हैं।
प्रोड्यूसर बोले, पब्लिसिटी के लिए नहीं कराए सीन लीक
प्रोड्यूसर असीम बजाज को इसकी सूचना नहीं थी। सूचना मिलने पर उन्होंने बताया, ‘फिल्म अभी अमेरिका और फ्रांस में रिलीज़ हुई है और संभव है कि वहां से किसी ने इस सीन की क्लिप काटकर इंटरनेट पर लीक कर दी। हमने इसे पब्लिसिटी के लिए बिलकुल लीक नहीं कराया है, अगर इससे हमारी फिल्म को पब्लिसिटी मिल रही है तो ये अच्छी बात है। इससे हमारी फिल्म को ही फायदा होगा। हम लीगल एक्शन लेने का सोच रहे थे मगर फिर लगा कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते क्योंकि किसने ऐसा किया, हम नहीं जानते।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने सोचा था भारत में रिलीज़ करते समय एक्ट्रेस के बॉडी पार्ट्स को ब्लर कर दिया जाएगा।’
Previous Male athlete ke sath kiya bed share,uske baad kya hua partne ne khola raaz
- a
- b
- c
- d
- j
0 Comments
No Comments Yet!
You can be first to comment this post!