कहा जाता है कि कैमरा झूठ नहीं बोलता, लेकिन इन फोटोज को देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है। ये फोटोज ऐसे एंगल से क्लिक हुई हैं कि एक झटके में कुछ और दिखेगा। लेकिन जब इन्हें ध्यान से देखा जाएगा तो असल तस्वीर समझ आएगी। यहां हम ऐसी ही 9 फोटोज दिखा रहे हैं, जिन्हें ऐसे ही एंगल से क्लिक किया गया है।
इस फोटो में कुर्सी पर बैठी महिला के पैर के पीछे बच्ची का पैर छिपा गया है। फोटो के एंगल से ऐसा लग रहा जैसे मोटे पैरे बच्ची के हों।
रेत पर पड़ रही झंडे की परछाईं से ऐसा लग रहा है जैसे बोर्ड पर खड़ी लड़की हवा में हो।
लड़की की कैप बिल्कुल महिला के टॉप जैसी है। फोटो के इस एंगल से एक झटके में टोपी वाला हिस्सा महिला का निचला शरीर नजर आ रहा है।