08/03/2016 Comments 0 0 15 Views

मीका सिंह ने डायना, नीति पर किये अडल्‍ट कमेंट, तन गई सबकी भौहें

नई दिल्ली। सिंगर मीका सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है, लेकिन इस बार उन्होंने एक इवेंट दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि सबकी भौहें तन गईं। मौका अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के म्यूजिक लॉन्च का था, जिसमें मीका सिंह ने भी एक गाना गाया है।

फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में मीका सिंह ने नीति मोहन के साथ मिलकर ‘गबरू रेडी टू मिंगल है’ गाना गाया है। मीका और नीति ने म्यूजिक लॉन्च के मौके पर इस सॉन्ग पर परफॉर्म भी किया। लेकिन परफॉर्मेंस से पहले मीका सिंह ने कहा, ‘यह नीति के साथ मेरा दूसरा गाना है। इससे पहले ‘टांग उठा के’ था अभी सब कुछ उठाके आएगा।’ इस डबल मीनिंग डायलॉग को सुन कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग चौंक गए।

हालांकि मीका सिंह यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने फिल्म की हीरोइन डायना पेंटी का नाम भी गलत पुकारा। मीका ने उन्हें डीना और डाएना बुलाया। जब ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की टीम जिसमें अली फजल, डायना पेंटी, प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला और मुदस्सर अजीज शामिल थे, मीडिया को पोज देने पहुंचे तब मीका ने कहा, ‘मुझे ये डीना चाहिए, चलो सेंटर में आ जाओ।’ जब किसी ने मीका को सही नाम बताया, तो उन्होंने कहा, ‘डायना पेंटी और मीका कच्छा, ये अच्छे नाम हैं।’

इसके बाद मीका ने कहा, ‘दरअसल, मेरी अंग्रेजी काफी हाई-फाई है। इसलिए जब भी मैं डायना का नाम पुकारता हूं तो यह डीना हो जाता है। लेकिन हैप्पी अच्छा है, इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं हैप्पी का बहुत बड़ा फैन हूं। चार साल पहले इनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी। यह बहुत अच्छी थी और इसमें डायना को सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण का साथ मिला था। ये ‘कॉकटेल’ हिट रहा था और अब डायना की फिल्म में मैंने गाना गया है, इसलिए वो बहुत लकी हैं।’

इसके बाद तो मीका ने हद ही कर दी। उन्होंने डायना को हाथ पर किस कर दिया और उसके बाद डांस करने लगे। डायना के बारे में पूछने पर मीका ने कहा, ‘डायना बहुत ब्यूटीफुल और स्वीट हैं। हर आदमी डायना जैसी लड़की के साथ शादी करना चाहेगा। वह हैं ही इतनी सुंदर, हम सभी उनसे प्यार करते हैं।’

बता दें कि ‘हैप्पी भाग जाएगी’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। डायना पेंटी के साथ फिल्म में अभय देओल और अली फजल भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।

Previous Sydney bike rider Gareth Clear burns after iPhone 'explodes'
Next हिंदुस्तान का समृद्ध इतिहास जानने के बाद जब आतंकी ने बम फोड़ने से किया इंकार!, वायरल हुआ वीडियो
  • b
  • c
  • d
  • j

You might also like

Bollywood news 0 Comments

Manforce ki ad k baad Sunny ne ki apni ye bold and hot Photos

These images will really make you burn. Watch out          

Entertainment 0 Comments

Kylie Jenner Looks Glamarous In Her Instagram Photos

रियलिटी स्टार और सुपर मॉडल काइली जेनर आज अपना 19वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 10 अगस्त, 1997 को लॉस एंजिलिस में हुआ था। काइली ने कम एज में

Entertainment 0 Comments

Dekhiye Sunny leone ki aaj se pehle na dekhe hui Photos

मुंबई.कुछ दिनों पहले सनी लियोनी ने को एक कंडोम ब्रांड का नया कैलेंडर लॉन्च किया था। इसे जाने-माने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने इसे शूट किया था। डब्बू ने बीते दिनों

0 Comments

No Comments Yet!

You can be first to comment this post!

Leave a Reply