Usain Bolt Partying On Birthday With Mysterious Girl In Rio

0
8
Share on Facebook
Tweet on Twitter
जमैका के एथलीट उसैन बोल्ट एक बार फिर विवादों में हैं। रियो ओलिंपिक खत्म होने के बाद उनकी एक लड़की के साथ पार्टी करते हुए फोटोज वायरल हो रही हैं। बता दें कि 21 अगस्त को रियो की क्लोजिंग सेरेमनी के साथ ही बोल्ट का 30वां बर्थडे भी था। लड़की के साथ काफी क्लोज दिखे बोल्ट…
– 20 साल की एक स्टूडेंट जेडी दुराते ने बोल्ट के साथ वाली ये फोटोज शेयर की हैं।
– इन फोटोज में बोल्ट लड़की के बेहद करीब हैं और एक फोटो में उसे किस करते भी नजर आ रहे हैं।
– वहीं, इन फोटोज पर जेडी ने कहा कि उसके और बोल्ट के बीच जो भी हुआ वो काफी नॉर्मल था।
– उसे कभी भी ये महसूस नहीं हुआ कि वो किसी फेमस एथलीट के साथ है।
– गौरतलब है कि अपने 30वें बर्थडे के मौके पर बोल्ट पूरी रात पार्टी कर रहे थे।
– इस पार्टी में बोल्ट सिर्फ जेडी के साथ ही नहीं बल्कि कई और लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
– रियो को क्लब में प्लेब्वॉय इमेज के बोल्ट की बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन सुबह तक चला।
गर्लफ्रेंड के कारण थे चर्चा में
– एक दिन पहले ही बोल्ट अपनी गर्लफ्रेंड के कारण चर्चा में थे।उनका नाम कासी बैनेट है। वह भी जमैका की ही हैं।
– बोल्ट और कासी की पहली फोटो इसी साल अप्रैल में न्यू किंगस्टन में हुए एक इवेंट में सामने आई थी।
– फोटो में कपल स्मूच करते दिखा था। हालांकि, उस वक्त दोनों में से किसी ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था।
– अब जब बोल्ट ने गोल्ड की झड़ी लगा दी तो कासी ने एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें ‘माय बेबी’ कहते हुए चीयर किया।
पहले इनसे रहा अफेयर
– बोल्ट और मेगन एडवर्ड 2012 में रिलेशनशिप में थे। बोल्ट और एडवर्ड मेगन का 2012 में अफेयर था।
– हालांकि यह ज्यादा दिन नहीं चला था। एडवर्ड भी 800 मीटर की रनर रही। हाल ही में मेगन न्यूड फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहीं।
– बोल्ट उन्हें अपने परिवार से मिलवाने के लिए जमैका भी ले गए थे, लेकिन बाद में एडवर्ड ने उन्हें यह कहकर किनारे कर दिया कि वह इतनी ‘लंबी दूरी’ के रिलेशनशिप को लेकर खुश नहीं हैं।
डर्टी डांस हुआ था वायरल
– रियो की ओपनिंग सेरेमनी के बाद ही बोल्ट विवादों में आ गए थे।
– तब उनका ब्राजीलियन डांसर्स के साथ सांबा डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
– इस दौरान डांसर्स भी उनके साथ मस्ती करती दिख रही हैं।
– डांस करने के साथ-साथ सेल्फी भी लेते नजर आए।
bolt-2_1471845432
ये फोटोज बोल्ट के बर्थडे के दिन की हैं।
bolt-3_1471846048
21 अगस्त को बोल्ट का 30वां बर्थडे था।
bolt-4_1471845740
इस दिन रियो के एक क्लब में वो रातभर पार्टी करते रहे।
bolt-5_1471845740
पार्टी की कई फोटोज भी सामने आई हैं।
bolt-6_1471845740
कुछ दिनों पहले ही बोल्ट की बहन ने उनकी गर्लफ्रेंड (फोटो में बोल्ट के साथ) का खुलासा किया था।

LEAVE A REPLY