ये 12 Sensational Bollywood Kisses विवादों में रहने के बाद भी रहेंगी हमेशा याद

0
21
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दोस्ताना

अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहिम ने इस फ़िल्म में एक किस किया था, जो बाद में इस फ़िल्म की प्रसिद्धी का एक कारण भी बना.

7-28

Raja Hindustani

इस फ़िल्म ने सबको चौंका दिया था. जब लोग थिएटर से बाहर निकले तो आमिर और करिश्मा के किस की चर्चा हर जगह थी.

8-3

जब तक है जान

शाहरुख खान और कैटरीना कैफ़ की जोड़ी ने इस फ़िल्म में बहुत धमाल मचाया था. ये यश चौपड़ा साहब की आखिरी फ़िल्म थी. खान इससे पहले अपनी पत्नी से वादा कर चुके थे कि वो किसी को किस नहीं करेंगे, लेकिन इस फ़िल्म के लिए उन्होंने अपना वादा तोड़ दिया.

9-14

गोलियों की रासलीला (रामलीला)

इस फ़िल्म को लोगों ने सॉफ्ट पोर्न भी कहा था लेकिन संजय लीला भंसाली साहब ने दीपिका की आंखों से जो काम करवा लिया वो सच्ची में ग़ज़ब ही रहा था. और बोल्डनेस की तो बात ही मत कीजिये. रणवीर सिंह और दीपिका की जोड़ी का किसिंग सीन काफ़ी चर्चित रहा था.

10-13

आशिकी-2

इस रोमेंटिक फ़िल्म के आप दीवाने हो गये होंगे लेकिन इसमें जो एक प्यारा सा किस था, उसे आप कैसे भूल सकते हैं.

11-6

मर्डर-2

इमरान हाशमी की किस तो हर फ़िल्म को ही यादगार बना देती है. इसमें उन्होंने जैकलिन के साथ किस करके इसे यादगार बना दिया.

12-4-1024x435

LEAVE A REPLY