08/09/2016 Comments 0 0 118 Views

Sunny yaha lagati hai paise,janiy kaise karti hai kamai

एडल्ट इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आने वाली सनी लियोनी के भारत सहित दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं। इसी पॉपुलैरिटी की वजह से सनी आज एक ब्रांड भी बन चुकी हैं। फिल्मों के अलावा कई तरह के वेंचर्स, वेबसाइट और विज्ञापनों के जरिए अपनी ब्रांड प्रोफाइल बढ़ाकर आज सनी लियोनी मोटी कमाई कर रही हैं।

सनी का बिजनेस मंत्र है पैसे से पैसा बनाना, इसी वजह से वह मनी मैनेजमेंट को लेकर भी काफी सतर्क हैं। सनी ने फाइनेंशियल मार्केट मसलन स्टॉक्स, बांड, म्युचुअल फंड के अलावा रियल एस्टेट और अपने रिटायरमेंट फंड में भी खासा इन्वेस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी इनकम का बड़ा पार्ट बिजनेस वेंचर्स और अमेरिकी व भारतीय कंपनियों में भी लगाया है।

हम अपनी रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं….

  1. -भारत में आने के बाद सनी लियोनी से कौन से बिजनेस शुरू किए।
  2. -सनी लियोनी का क्या है रिटायरमेंट प्लान।
  3. -कौन है सनी लियोनी का फाइनेंशियल गुरू।
  4. -भारत में शुरू किया है प्रोडक्शन हाउस।
  5. -सनी ने बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी कई क्लासेज अटेंड की।
  6. -भारत आने के बाद से उन्होंने अपने ब्रांड प्रोफाइल को बढ़ाने का फैसला किया है।

प्रोडक्शन हाउस से बिजनेस की शुरूअात

  1. -सनी लियोनी ने सनलस्ट पिक्चर्स इंक नाम से यूएस में 2009 में अपना होम प्रोडक्शन शुरू किया था।
  2. -यह प्रोडक्शन हाउस उन्होंने अपने पार्टनर डेनियल वेबर के साथ मिलकर शुरू किया।
  3. -इस होम प्रोडक्शन के जरिए एडल्ट कंटेंट वाली फिल्में बनाई और डिस्ट्रीब्यूट की जाती थीं।
  4. -सनी ने कुल 57 पोर्न फिल्मों को इसके जरिए डायरेक्ट किया।
  5. -सनी व डेनियल ने मुंबई में सनसिटी मीडिया एंड इंटरटेनमेंट नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है।

स्टॉक, बांड और म्युचुअल फंड में किया इन्वेस्ट

  1. -सनी लियोनी ने अपने हस्बैंड डेनियल के साथ मिलकर अमेरिका में अपनी इनकम का बड़ा पार्ट स्टॉक मार्केट और बांड में इन्वेस्ट किया है।
  2. -सनी ने अमेरिका में म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्ट किया है।
  3. -इसके अलावा अमेरिका में सनी ने रियल एस्टेट में भी पैसा लगाया है। कैलिफोर्निया में सनी का अपना घर है।
  4. सनी ने इंडियन फाइनेंशियल मार्केट में पैसा नहीं लगाया है।
  5. -यहां तक कि भारत में सनी ने अपना घर भी अबतक नहीं खरीदा है।

सनी लियोनी के साथ तीन पत्ती

  1. -सनी लियोनी ने स्मार्टफोन यूजर्स को ध्‍यान में रखते हुए ऑनलाइन गेम शुरू किया है।
  2. -इस ऐप का नाम सनी लियोनी के साथ तीन पत्ती है, जिसे कोई भी अपने समर्टफोन पर डाउनलोड कर सकता है।
  3. -सनी ने खासतौर से भारतीयों में तीन पत्ती (ताश) का शौक देखकर यह गेम शुरू करने का प्लान किया था।
  4. -इस गेम में हाई लेवल तक पहुंचने वाले को सनी के साथ मिलने का मौका भी मिल सकता है।
  5. -इस ऐप पर खिलाडि़यों के लिए सनी की पर्सनल फोटो और वीडियो भी शेयर की जाती है।

Pages: 1 2

Previous Keval mahilao k liye hai ye Apps
Next Stylish Tamanna Ki Pics
  • b
  • c
  • d
  • j

You might also like

Bollywood news 0 Comments

B’D Per Anna kei PHOTOS

अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर अन्ना केन्द्रिक का जन्म 9 अगस्त, 1985 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट थिएटर से की थी। उन्होंने 2003 में फिल्म

Bollywood news 0 Comments
Bollywood news 0 Comments

Dekhiy Pareeniti chopra ke hot photos

पिछले कुछ महीनों में परिणीति चोपड़ा ने जिम में काफी कड़ी मेहनत की है, जिसका असर अब उनके बॉडी पर भी साफ दिखने लगा है। इसी वजह से फैटी नजर

0 Comments

No Comments Yet!

You can be first to comment this post!

Leave a Reply