किसी की मौत के बाद उसके घर में मातम पसर जाता है। आंसू थमने का नाम नहीं लेते। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां घर के किसी शख्स की मौत के बाद स्ट्रिप डांसर्स को घर पर बुलाकर डांस कराया जाता है। जानिए कहा निभाया जा रहा है ये अनोखा ट्रेंड।
चीन में है ये अजीब रिवाज़ !
किसी की मौत के बाद नाच का ये अनोखा रिवाज चीन में देखने को मिलता है। लेकिन ये कोई पौराणिक परंपरा नहीं है, बल्कि हाल के समय में लोग किसी की मौत पर स्ट्रिप डांस करवा रहे हैं।
इस परम्परा के पीछे हे अजीब कारण !
इस पंरपरा को लागू करने के पीछे का कारण भी चौंकाने वाला है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि लोगों के पास किसी के मातम में जाने का समय नहीं है। लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के लिए लोगों ने ये अनोखा ट्रेंड शुरु किया है।
घर पर जा कर करती है ये डांस !
शोकसभा में लोगों की भीड़ जमा करने के लिए ये डांसर घर पहुंचकर डांस करती है ताकि उनके डांस देखने के बहाने ही लोगों की भारी भीड़ इनके घर पहुंच जाए।
गम भुलाने के लिए भी बुलाया जा रहा है बार डांसर्स को !
चीन के लोग ऐसा इसलिए भी कर रहे हैं ताकि लोग गम के पलों से बाहर आ जाए और सामान्य जिंदगी में वापस लौट जाएं।