गोवा.गोवा पुलिस ने पिछले दिनों एक जानी-मानी टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस को सेक्स रैकेट में पकड़ा। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने ऐसा दावा किया है। एक्ट्रेस या उसके सीरियल और फिल्म का नाम तो उजागर नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है गोवा के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार हुई यह एक्ट्रेस प्रेजेंट में एक पॉपुलर थ्रिलर सीरियल में दिखाई दे रही है। पुलिस भी नहीं जानती थी कि एक्ट्रेस है लड़की…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ऑफिसर्स ने जब इस लड़की को गिरफ्तार किया तो वे इस बात से अनजान थे कि वह एक एक्ट्रेस है। खुद एक्ट्रेस ने उन्हें इस बारे में बताया। इतना ही नहीं, उसने कन्विंस करने के लिए अपने मोबाइल पर फिल्मों और टीवी सीरियल्स की अपनी फोटोज भी पुलिस को दिखाईं। बाद में मौका मिलते ही यह एक्ट्रेस फ्लाइट पकड़कर मुंबई लौट गई।
सेक्स रैकेट में आ चुके हैं कई एक्ट्रेसेस के नाम
हाल ही में पकड़ी गई एक्ट्रेस का नाम उजागर नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले कई एक्ट्रेसेस के सेक्स रैकेट में लिप्त होने या पकड़े जाने की खबर आ चुकी है। इतना ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस के नाम भी मीडिया में आ चुके हैं।
चेन्नई के होटल से गिरफ्तार हुई थीं सुकन्या !
तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस और प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर सुकन्या को चेन्नई के एक होटल से देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी साल मार्च में हुई इस गिरफ्तारी के बाद खबर आई थी कि सुकन्या ने देह व्यापार का फैसला पैसों की तंगी के चलते लिया।
श्वेता बसु प्रसाद : सेक्स रैकेट में फंसने के बाद नहीं कर सकीं कमबैक !
साल 2014 में हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल में श्वेता बासु का नाम आया था। दो महीने तक रेस्क्यू होम में गुजारने के बाद वे घर लौटीं थीं। हालांकि, बाद में श्वेता को हैदराबाद सेशन कोर्ट ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। श्वेता ने ‘मकड़ी’, ‘इकबाल’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्होंने साउथ एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई। सेक्स रैकेट में नाम आने से अब तक उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई है। हां, अप्रैल में श्वेता के पिता ने ये संकेत जरूर दिए थे कि वे जल्दी ही करन जौहर की अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकती हैं।
देह व्यापार में पकड़ी गई थीं ‘ओम शांति ओम’ में कर चुकीं ऐश अंसारी !
कई तमिल फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर अच्छा पैसा कमाने के बावजूद भी भुवनेश्वरी ने जिस्मफरोशी का रास्ता अपनाया। 2009 में भुवनेश्वरी को चेन्नई में मुंबई की दो लड़कियों सहित जिस्मफरोशी करते पकड़ा गया। भुवनेश्वरी पर अपने ही अर्पाटमेंट से सेक्स रैकेट चलाने का आरोप था। इस एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने पुलिस को गड़बड़ी की आशंका की सूचना दी थी और मामला सेक्स रैकेट का निकला।
मिस्टी मुखर्जी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई थीं !
9 जनवरी, 2014 को मुंबई में एक आईएएस (बेस्ट के जीएम) ओपी गुप्ता के घर छापेमारी के दौरान हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ था। चौंकाने वाली बात यह थी कि रैकेट कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी चला रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में ब्लू फिल्मों की सीडियां बरामद की थीं और मिस्टी मुखर्जी भी आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार की गई थी।