Route In Centre Of Hanoi On Way To Long Bien Bridge In Vietnam

0
10
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हनोई. वियतनाम की राजधानी हनोई में ट्रेन के ट्रैक घरों के बीच में बने हुए हैं। इनकी बनावट को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। रेलवे ट्रैक की घर से दूरी इतनी कम है कि यहां ट्रेन के निकलने से पहले लोगों को अपने गेट बंद करने पड़ते हैं।दिन में दो बार गुजरती है ट्रेन…

       लॉन्ग बीन ब्रिज की ओर जाने वाला यह रूट पुराने शहर की तंग गलियों से होकर गुजरता है।

 

       यहां दिन में दो बार शाम 4 बजे और 6 बजे ट्रेन गुजरती है।

 

      हनोई का ये सबसे पुराना इलाका है और लंबे समय से ये शहर का आर्थिक केंद्र रहा है।

 

       सरकार के आदेश के चलते इस इलाके में ज्यादा ऊंची बिल्डिंग का निर्माण नहीं किया जा सका।

 

       लोगों ने अपने घर और दुकानों का निर्माण इस तरह किया कि वे लॉन्ग बीन ब्रिज के पास तक पहुंच गए, जहां रेलवे ट्रैक है।

 

      यहां नजारा ऐसा होता है कि ट्रेन गुजरने के थोड़ी देर बाद ही लोग फिर से रेलवे ट्रैक के इर्द-गिर्द अपने काम में जुट जाते हैं।

 

       लोगों के मुताबिक, शुरू में रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करना बहुत खतरनाक लगता था, लेकिन अब आदत हो चुकी है।

 

    थाईलैंड का मैकलॉन्ग मार्केट भी रेलवे ट्रैक पर ही बना हुआ है। यहां व्यापारी पटरी पर दुकान लगा सब्जियां, मछली और बाकी सामान बेचते हैं।

ट्रेन के बारे में रखते हैं जानकारी

एडवेंचर कम्युनिटी ट्रैवल कंपनी के लिए काम करने वाले आर्मस्ट्रॉंग इस ट्रैक के बारे में कहते हैं, “वियतनाम के हनोई में जब ट्रेन के आने का समय होता है तो लोग अपने घरों के बाहर रखा सामान अंदर कर लेते हैं। यहां के लोग ट्रेन के समय के बारे में खूब जानकारी रखते हैं।” यही कारण है कि यहां एक्सिडेंट नहीं होते।

हनोई में ट्रेन के ये ट्रैक घरों-दुकानों के बीच से गुजरते हैं।

hanoi-13_1472823026

hanoi-12_1472823024

hanoi-11_1472823024

hanoi-10_1472823023

hanoi-14_1472823026

LEAVE A REPLY