मोनालिसा की पेंटिंग
लियोनार्डो द विंची की बनाई गई विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग 1911 को पेरिस से चुरा ली गई थी। 2 साल के बाद चोरी करने वाला पकड़ा और उसे 7 महीने की सजा हुई। इसकी कीमत 10 करोड़ डॉलर आंकी गई। आज इस पेंटिंग की कीमत 133 खरब रुपए है।
ज्वेलरी
अगस्त 1994 में तीन लोग कांस के कार्लटन होटल में घुसे और वहां के ज्वेलरी स्टोर से 6 करोड़ डॉलर की ज्वेलरी चुरा ली।
13 करोड़ डॉलर रुपए की 4 पेंटिंग
फरवरी 2008 में तीन आदमी जुरिच के ई जी बुहरले आर्ट म्यूजियम में घुसे और चार पेंटिंग्स एक साथ चुरा ली जिनकी कीमत एक साथ 13 करोड़ डॉलर रुपए थी। ये पेंटिंग्स बाद में नहीं मिली।