अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस कैट अप्टन ने हाल ही में ‘Glamour’ मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया है। मैगजीन का ये इश्यू अक्टूबर मंथ के लिए है। मैगजीन के लिए करवाए फोटोशूट में वे बैकलेस आउटफिट में नजर आ रही हैं। कैट ने बैकलेस फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सभी फोटोज में दिख रहीं गॉर्जियस…
कई मैगजीन्स और ब्रांड के लिए फोटोशूट करवा चुकीं कैट बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने अलग-अलग आउटफिट्स में फोटोशूट करवाया है। बता दें कि वे कई फिल्मों और टीवी शो में एक्टिंग कर चुकी हैं। उन्हें 2013 में ‘मॉडल ऑफ का ईयर’ का अवॉर्ड मिल चुका है। इस साल उनकी दो फिल्में ‘The Layover’ और ‘The Masterpiece’ आएगी।