आपने सुना होगा कि लड़कियों के पास एक ऐसी नेचुरल पावर होती है जिससे वो पलभर में ये समझ लेती हैं कि सामने खड़ा लड़का सच बोल रहा है या फ्लर्ट कर रहा है. ऐसे में किसी लड़की को फ्लर्ट करके खुश कर पाना काफी मुश्किल है. पर ये सब जानने के बावजूद लड़के फ्लर्ट करते हैं. कुछ तो वाकई लड़की को इंप्रेस करने के लिए ऐसा करते हैं तो कुछ मस्ती के लिए.
अगर कोई लड़का आपके साथ इस तरीके से पेश आ रहा है तो समझ जाइए कि वो फ्लर्ट कर रहा है. हो सकता है आपको भी वो पसंद हो. अगर आपको भी वो पसंद है तो उसे सकारात्मक जवाब दें वरना सख्ती से मना कर दें.
1. क्या वो बार-बार आपसे बातें करने का मौका खोजता रहता है? अगर हां तो, ये फ्लर्ट करना ही है.
2. क्या वो आपसे घड़ी-घड़ी सवाल पूछता है? दरअसल, ये सवाल पूछकर वो आपसे आपके बारे में जानने की कोशिश करता है. अगर वो आपसे आपके घर-परिवार और आपके इंटरेस्ट के बारे में ढ़ेरों सवाल करता है तो समझ लीजिए कि वो आपसे फ्लर्ट कर रहा है.
3. क्या वो हर समय आपकी आदतों और अपनी आदतों में समानता दिखाने की कोशिश करता रहता है?
4. क्या वो आपके प्रति बहुत संवेदनशील हो गया है? क्या वो अचानक से आपको लेकर फिक्रमंद हो गया है?
5. क्या आपसे बात करने के दौरान उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जाती है? अगर हां तो, कुछ तो जरूर है.
6. क्या वो आपको एक लगातार देखता रहता है?
7. क्या अब वो जब भी आपसे मिलने आता है तो कुछ न कुछ उपहार लेकर ही आता है? अगर हां तो, समझ लीजिए कि कुछ न कुछ तो जरूर है.
Source