भारतीय जर्मन अभिनेत्री एवलिन शर्मा ने ‘आनि पा दे’ टाइटल सॉन्ग को पाकिस्तानी सिंगर जोहैब अमजद के साथ रिलीज़ किया.
अदाकारा के नजदीकी सूत्र के मुताबिक, “जोहैब ने इस गाने के लिए एवलिन को पेशकश की और उन्हें यह काफी पसंद आया. यह बहुत अट्रैक्टिव सॉन्ग है.”
साथ ही सूत्र ने बताया कि एवलिन इस गाने को सुनते ही एक्साइटेड हो गईं, क्योंकि यह उन्हें बहुत प्यारा लगा.
एवलीन ने ट्वीट किया, “दुबई में फिल्माए गए नए म्यूजिक वीडियो को देखिए. कितना शानदार पार्टी ट्रैक है.”
ख़बर बनाए जाने तक इस गाने को 287,930 र देखा जा चुका है.