विज्ञापन – फास्टट्रैक वॉच
कब बना विज्ञापन – 2011
विवाद -विज्ञापन में विराट कोहली पायलट बने हैं और जेनेलिया एयरहोस्टेस। प्लेन के हवा में रहने पर भी ऑन वर्किंग दोनों काकपिट से बाहर आ जाते हैं। कई एयरलाइंस कंपनियों ने इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी। एयरलाइंस कंपनियों को अपनी साख पर बट्टा लगने का डर था।
विज्ञापन: मोटोरला
कब बना विज्ञापन : 2008
विवाद : मोटोरोला C550 के इस विज्ञापन को इंडिया में बैन किया गया था। विज्ञापन में फोन से पब्लिक के कुछ विवादास्पद फोटो क्लिक करते दिखाया गया था। बताया गया था था कि इस फोन कैमरे से तुरंत फोटो खींची जा सकती है।