ब्राजील.यहां एक बोरिंग फुटबॉल मैच में तब एक्साइटमेंट आ गया, जब एक मॉडल ने फील्ड पर पहुंचकर कपड़े उतार दिए। ये इंसिडेंट हुआ ब्राजील की दो फुटबॉल क्लब टीमों के बीच हुए मैच में। ये मैच 0-0 पर ड्रॉ रहा, लेकिन मिस बमबम मॉडल के कारनामें की वजह से सुर्खियों में है। सिक्युरिटी गार्ड के हाथ नहीं आई लड़की…
– क्लब टीमों के बीच मैच के दौरान ब्राजील की मिस बमबम कॉन्टेस्ट की मॉडल फील्ड पर पहुंच गई।
– मॉडल डैनी मोरिस ने इससे पहले सिक्युरिटी गार्ड को छकाया और मैदान पर एंट्री की।
– इससे पहले की कोई उसे पकड़ पाता डैनी ने टॉप उतार कई फुटबॉलर्स पर छलांग भी लगा दी।
कौन है ये बोल्ड मॉडल
– 31 साल की डैनी मोरिस, ब्राजील के पॉपुलर मिस बमबम कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही हैं।
– ब्राजील हर साल इस कॉम्पिटिशन को करवाता है और इस बार डैनी यहां टॉप कन्टेंडर हैं।
– हालांकि, फुटबॉल मैच में कई गई इस हरकत से बाद वो पॉपुलर हो चुकी हैं।
– इंसीडेंट के बाद एक वीडियो में डैनी ने बताया कि ये सब कैसे हुआ। साथ ही उन्होंने मैसेज दिया कि आगे ऐसे और भी सरप्राइज मिलेंगे।