हिंदुस्तान का समृद्ध इतिहास जानने के बाद जब आतंकी ने बम फोड़ने से किया इंकार!, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली: सोशल साइट्स पर इनदिनों एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो एक आंतकी कैंप का है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि हिंदुस्तान का समृद्ध इतिहास जानने के बाद एक आतंकी का कैसे हृदय परिवर्तन होता है और वह हिंदुस्तान में दहशत फैलाने और बम फोड़ने से इंकार कर देता है।
वीडियो में आतंकी अपने लीडर को जो भाषण देता है वह दिल को छूने वाला है।
आतंकी कहता है, भारत के संविधान में जितना अधिकार हिंदू को दिया है उतना ही मुसलमान,सिख और ईसाई को भी दिया गया है। हिंदुस्तान एक ऐसा देश जो हर मजहब को जानता हो, पहचानता हो। अपना मानता हो। ऐसा देश जहां मंदिर की घंटियों के साथ अजान पूरे संसार को एकता का पाठ पढ़ाती हो। ऐसे देश में कोई कैसे बम फोड़ सकता है। सात मिनट का यह वीडियो फक्र है के साथ खत्म होता है। आगे क्या होता है इसको जानने के लिए देखें यह हार्ट टचिंग वीडियो
- a
- b
- c
- d
- j
0 Comments
No Comments Yet!
You can be first to comment this post!