हवाई बीच पर कुछ ऐसे हॉलिडे एन्जॉय कर रहीं ब्रिटनी, सामने आईं PHOTOS

सिंगर और एक्ट्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों हवाई बीच पर फैमिली के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। वे रेड और व्हाइट बिकिनी में बीच पर मस्ती और स्विमिंग करती नजर आईं। बता दें कि ब्रिटनी पिछले कुछ दिनों अपने काम में बेहद बिजी थी और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पा रही थीं। लेकिन उन्होंने छुट्टियां बिताने के लिए काम से ब्रेक लेकर फ्रेंड्स और बेटों के साथ हवाई बीच पहुंच गईं।ब्रिटनी ने पहन रखा था गोल्ड फ्रेम का ऑरेंज एंड येलो सनग्लास…
समुद्र की लहरों पर मस्ती
ब्रिटनी ने समुद्र की लहरों के साथ जमकर मस्ती की। वे कुछ देर बीच पर बैठी और लेटी भी दिखीं। रेड और व्हाइट टू-पीस बिकिनी में ब्रिटनी बेहद हॉट नजर आ रही थीं। उन्होंने बीच पर मस्ती करते वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस पर उन्होंने कैप्शन दिया है ‘Today was an absolutely amazing day!!!! Finally got to tell you all about Glory, and had a wonderful time at the beach with my family. Thank you for the love and support’. इतना ही नहीं, उन्होंने बेटों की समुद्र में खेलते हुए एक क्लिप भी शेयर की है।
ब्रिटनी का न्यू एल्बम
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स को बताया है कि उनका नया एल्बम ‘Glory’ 26 अगस्त को रिलीज होने वाला है। साथ ही, उन्होंने इस न्यू एल्बम की कुछ क्लिप्स भी शेयर की हैं। इसमें वे व्हाइट कलर की वन पीस बिकिनी और ब्लैक लॉन्ग बूट में दिख रही हैं। इस पर उन्होंने लिखा है ‘My new album & the beginning of a new era. Available 8/26 on @applemusic. Pre-order tonight at midnight ET and get #PrivateShow instantly.’

Pages: 1 2

Previous हुआवे ने लांच किया हॉनर नोट 8, 4500 एमएएच की बैटरी और 4 जीबी रैम से है लैस
Next क्या आपने देखा है ऋतिक रोशन की ये 18 PHOTOS?
  • b
  • c
  • d
  • j

You might also like

Entertainment 0 Comments

इसीलिए अगर आपका पेट ख़राब हो तो आपको घर पर ही रहना चाहिए !

हमे अक्सर ये सलाह दी जाती हे की अलग तबियत ख़राब हे तो कही बहार ना जाये बल्कि घर पर आराम करे, खास्तोरपर जब हमारा पेट ख़राब हो.पर हम में

Entertainment 0 Comments

इरीना ने करवाया मैगजीन के लिए फोटोशूट, दिखा हॉट एंड ग्लैमरस STYLE

सुपर मॉडल और एक्ट्रेस इरीना शायक ने हाल ही में ‘Vogue Japan’ मैगजीन के लिए हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट करवाया है। शूट में कुछ फोटोज कलर में हैं और कुछ

Entertainment 1Comments

Nicole Scherzinger Flaunts Her Figure In A Red Bikini In Greece 15 PHOTOS में देखें कैसे ग्रीस में हॉलिडे एन्जॉय कर रही निकोल शेर्जिंगर

सिंगर और एक्ट्रेस निकोल शेर्जिंगर इन दिनों ग्रीस में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। हॉलिडे एन्जॉय करते हुए उन्होंने एक याट पर अपने फ्रेंड्स को पार्टी भी दी। याट पर

0 Comments

No Comments Yet!

You can be first to comment this post!

Leave a Reply