ट्रक के नीचे फंसी एक्टिवा सवार कांस्टेबल, लोगों ने की मदद, देखिए कुछ ऐसे

ट्रक और एक्टिवा में ऐसी टक्कर हुई कि महिला कांस्टेबल एक्टिवा समेत ट्रक के नीचे फंस गई। लोगों ने उसकी मदद को हाथ बढ़ाए। देखिए कैसे?truck-hit-lady-constable-in-pathankot-of-punjab_1467889944

 


हादसा पंजाब के पठानकोट में हुआ। जैसे ही टक्कर हुई तो महिला कांस्टेबल चिल्लाने लगी। उसके चीखने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए। लोगों ने पहले उसे बाहर निकाला और उठाकर गाड़ी तक पहुंचाया।truck-hit-lady-constable-in-pathankot-of-punjab_1467889979

 


उसके बाद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।truck-hit-lady-constable-in-pathankot-of-punjab_1467890008


घायल महिला की पहचान एसएसपी ऑफिस में बतौर महिला कांस्टेबल तैनात नीलम के रूप में हुई। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह किसी काम से जा रही थीं कि सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।truck-hit-lady-constable-in-pathankot-of-punjab_1467890040

Related posts

Leave a Comment