Yaha mardangi sabit karne k liy krna padta hai ye ghinona kaam

0
263
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दुनिया के हर कोने में शादी-ब्‍याह को लेकर तरह-तरह की परंपराएं हैं। ऐसी ही एक परंपरा है केन्‍या की जहां मर्दों का शादी से पहले अपनी मर्दांनगी साबित करनी होती है इसके लिए करना पड़ता है काफी भयंकर काम..

kenya-rift-valley-rituals

केन्‍या के रिफ्ट वैली के पुरुषों के लिए शादी करना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है। इन मर्दों का लड़की तभी मिलती है जब पहले वह अपनी मर्दांनगी साबित कर दें। इसके लिए अजीबोगरीब परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। इसका एक ताजा उदाहरण तो सामने आया है।

पीना पड़ता हे जंगली सांडो का खून !

kenya-rituals-valley

वैली में रहने वाले पोकोट समुदाय के लोगों के लिए यह रिवाज काफी मायने रखता है। इसके तहत इन पुरुषों को जंगली साड़ों को मारकर उनका खून पीना पड़ता है। खून पीने के बाद ये लोग अपने शरीर पर उसका मांस मलते हैं। इस परंपरा को सपाना कहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जब लड़के 18 से 20 साल के हो जाते हैं तब उन्‍हें ये दिखाने के लिए ऐसा करना पड़ता है कि वे मर्द बन गए हैं। एक बार कोई लड़का इस टेस्‍ट में पास हो जाता है फिर उसे शादी के योग्‍य समझा जाता है।

 

SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleKya aapko maloom hai diwali par jua kyn khelte hai
Next articleParty me ladko ko khuleaam sex k liy invite karti ye bollywood heroin

LEAVE A REPLY