हे राम
फ़िल्म का नाम बड़ा धार्मिक सा होने की वजह से इसमें रानी और कमल हसन के एक किसिंग सीन को पब्लिक में काफ़ी आलोचना झेलनी पड़ी.
मर्डर
मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने इस फ़िल्म में जो किया उससे आप सब वाकिफ़ होंगे ही? इसके ट्रेलर ने ही बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी.
ब्लैक
संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों में जो डॉर्कनेस होती है वो सच में काबिलेतारीफ़ है. फ़िल्म ब्लैक में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के एक किस ने हमारे समाज को हिला दिया था. आलोचना बहुत हुई, लेकिन जीत कला की ही हुई.