सोशियल मीडीया बड़ी ही कमाल की जगह है| अगर आपके आस पास के लोग किसी एक चीज़ बार-बार देख या पढ़ रहे हैं तो आपको भी किसी ना किसी तरह से दिख ही जाएगी| और ऐसी ही एक वीडियो है जो आजकल काफ़ी ट्रेंड कर रही है| इसे यूट्यूब पर रिलीज होने से अबतक महज 41 दिन के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह एक साउथ इंडियन फिल्म का एक सॉंग है| सॉंग बड़ा हई बोल्ड है और इससे आपको पता चल सकता है की लोग इसे बार-बार क्यूँ देख रहे हैं|
नी सोंथम नाम का ये वीडियो सॉन्ग 5 अगस्त को अपलोड किए जाने से अब तक एक करोड़ 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है|
पर बात यहीं पर नहीं ख़त्म होता जनाब, वीडियो को देखने वाले कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बोल्ड कंटेंट की वजह से गालियां भी दीं और इसे बेहद घटिया करार दिया।
सिर्फ़ इतना ही नहीं, 300 से ज्यादा लोगों ने किए कमेंट्स में क्रिटिक्स भी कर चुके हैं इस वीडियो की आलोचना|
हालाँकि, रिक्षन ना ही पूरा नेगेटिव है और ना ही पॉज़िटिव, कुछ यूजर्स ने कहा यह भी कहा है कि उन्हें गाने की लैंग्वेज समझ नहीं आ रही, पर इसका म्यूजिक काफी अच्छा है। पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होनें इसे पोर्न तक करार कर दिया दिया।
पर जहाँ एक तरफ इस गाने का युवाओं में क्रेज़ है, कुछ क्रिटिक्स इसकी आलोचना भी कर चुके हैं|
करीब 4 मिनट 13 सेकंड लंबे नी सोंथमगाने में एक्टर सिद्दू और एक्ट्रेस रश्मि गौतम के ऊपर ढेर सारे बोल्ड सीन फिल्माए गए है और इन दोनो की केमिस्ट्री काफ़ी स्ट्रॉंग और सिज़्ज़ीलिंग नज़र आती है| कहा जा रहा है कि बोल्डनेस की वजह से ही इंटरनेट पर यह गाना पॉपुलर हुआ।