Ghost hand ripped off mans heart in running car

0
35
Share on Facebook
Tweet on Twitter

नई दिल्ली: महानगरों में अक्सर आपने देखा होगा कि लोग सड़कों पर चलती गाड़ियों में लिफ्ट मांगते हैं। मदद के मकसद से गाड़ी वाले भी कई बार लिफ्ट दे ही देते हैं। लेकिन क्या हो, अगर लिफ्ट लेने के बाद गाड़ी में हो जाए, कुछ ऐसा जिसके बारे में सपने में भी नहीं सोचा हो। ऐसा ही हुआ कुछ लोगों के साथ, जो गाड़ी में बैठे तो सही, लेकिन जब गाड़ी से उतरे तो डर के मारे उनका बुरा हाल था।

दरअसल चलती गाड़ी में उन्होंने जो नजारा देखा, उससे उनके होश उड़ गए। ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स पहले तो बड़े आराम से गाड़ी चला रहा था, लेकिन अचानक उसके सीने को चीरता हुआ एक हाथ बाहर निकलने लगा। ये हाथ खून से लथपथ था और कांपते हुए छटपटा रहा था। इतना ही नहीं, ये हाथ बगल की सीट पर बैठे आदमी की तरफ भी झपटा! चलती गाड़ी में ऐसा डरावना नजारा देख कर लोगों के होश उड़ गए। अगर आप भी मजबूत दिल वाले हैं तो आप भी देखिए यह वीडियो। यू ट्यूब पर वायरल हो गया।

SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleWorld female police officer fired for posting sexy selfies in uniform
Next article13 Things girls do when they are alone at home.
Hello, thanks for stopping by. I'm Shika, I am 21 years old and i am Blogger from New Delhi. So far in my life, I have been lucky enough to have lived all around the world. In the last 2 years, So Right now, my passion is reading and writing.Enjoy reading blogs . Cheers !!

LEAVE A REPLY