नई दिल्ली: महानगरों में अक्सर आपने देखा होगा कि लोग सड़कों पर चलती गाड़ियों में लिफ्ट मांगते हैं। मदद के मकसद से गाड़ी वाले भी कई बार लिफ्ट दे ही देते हैं। लेकिन क्या हो, अगर लिफ्ट लेने के बाद गाड़ी में हो जाए, कुछ ऐसा जिसके बारे में सपने में भी नहीं सोचा हो। ऐसा ही हुआ कुछ लोगों के साथ, जो गाड़ी में बैठे तो सही, लेकिन जब गाड़ी से उतरे तो डर के मारे उनका बुरा हाल था।
दरअसल चलती गाड़ी में उन्होंने जो नजारा देखा, उससे उनके होश उड़ गए। ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स पहले तो बड़े आराम से गाड़ी चला रहा था, लेकिन अचानक उसके सीने को चीरता हुआ एक हाथ बाहर निकलने लगा। ये हाथ खून से लथपथ था और कांपते हुए छटपटा रहा था। इतना ही नहीं, ये हाथ बगल की सीट पर बैठे आदमी की तरफ भी झपटा! चलती गाड़ी में ऐसा डरावना नजारा देख कर लोगों के होश उड़ गए। अगर आप भी मजबूत दिल वाले हैं तो आप भी देखिए यह वीडियो। यू ट्यूब पर वायरल हो गया।