कहते हैं कि शरीर की सुंदरता से क्या होता है, मन सुंदर होना चाहिए. लेकिन मन की सुंदरता की पहली सीढ़ी ही है शरीर की सुंदरता. सुंदर दिखने की चाह सबको होती है. ज्यादातर लोग चेहरे को सुंदर बनाने की जुगत में लगे रहते हैं और उनके उपाय लीपा-पोती के अलावा कुछ भी नहीं है और इन उपायों से कभी भी स्थायी सुंदरता नहीं मिलती. लेकिन यहां हम आपको सुंदरता या आकर्षक दिखने पर कोई लेक्चर नहीं देने वाले हैं, बल्कि हम आपको एक ऐसी पुलिस ऑफिसर की तस्वीरें दिखाने जा रहें हैं, जिसने अपनी सुन्दर काया से Instagram पर खूब वाहवाही बटोरी है.