Casting couch se bachi thi Tisca Chopra. Sunai aapbiti

0
23
Share on Facebook
Tweet on Twitter

1117

टिस्का चोपड़ा को बॉलीवुड में बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अलग मुकाम बनाया है. लेकिन उन्होंने यू-ट्यूब के चैनल कम्यून इंडिया के एक प्रोग्राम में अपनी एक्टिंग के शुरुआती दिनों के बारे में जो कहा उसको लेकर बॉलीवुड में दबे-छिपे तौर पर चलने वाले कास्टिंग काउच पर बहस एक बार फिर से शुरू हो गई है. आगे जानें, टिस्का ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर क्या खुलासा किया है? (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)

 

1215

टिस्का ने शो में कहा कि पहली फिल्म के करने के बाद उनके पास काम नहीं था. उस समय वो बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहीं थी.

1412

उसी दौरान उनको एक बड़े डायरेक्टर ने फिल्म ऑफर की और टिस्का ने फिल्म साइन भी कर ली. टिस्का का कहना है कि वो फिल्म मिलने से बेहद खुश थी.

LEAVE A REPLY