टिस्का चोपड़ा को बॉलीवुड में बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अलग मुकाम बनाया है. लेकिन उन्होंने यू-ट्यूब के चैनल कम्यून इंडिया के एक प्रोग्राम में अपनी एक्टिंग के शुरुआती दिनों के बारे में जो कहा उसको लेकर बॉलीवुड में दबे-छिपे तौर पर चलने वाले कास्टिंग काउच पर बहस एक बार फिर से शुरू हो गई है. आगे जानें, टिस्का ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर क्या खुलासा किया है? (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
टिस्का ने शो में कहा कि पहली फिल्म के करने के बाद उनके पास काम नहीं था. उस समय वो बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहीं थी.
उसी दौरान उनको एक बड़े डायरेक्टर ने फिल्म ऑफर की और टिस्का ने फिल्म साइन भी कर ली. टिस्का का कहना है कि वो फिल्म मिलने से बेहद खुश थी.