‘ऐ दिल है मुश्किल’ के टीजर में दिखी ऐश्वर्या-रणबीर की बोल्ड केमेस्ट्री!

1
26
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीजर आज रिलीज हो गया है. एक मिनट 33 सेकेंड के इस टीजर में एक तरफा प्यार, गहरी दोस्ती और टूटे दिल की कहानी की एक छोटी झलक दिखाई गई है. टीजर में ऐश्वर्या और रणबीर का बोल्ड सीन भी दर्शकों को देखने को मिला. देखिए, तस्वीरों के जरिए ऐश्वर्या-रणबीर के इंटिमेट सीन…

aish-ranbir-71

 

आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं.

aish-ranbir-13

 

इस टीजर में फिल्म का टाइटल सॉन्ग है जिसे रनबीर कपूर गाते हैं और इसी में फिल्म का एक झलक दर्शकों को दिखाया गया है.

ranbir-aish

 

ऐश्वर्या राय और रनबीर कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रही है. इस टीजर में ऐश्वर्या राय और रनबीर कूपर के इंटिमेट सीन्स भी हैं. ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म की शूटिंग के बाद अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या इन्हीं सीन्स की वजह से नाराज हो गए थे.

aish-ranbir-12

 

इस टीजर में सिर्फ एक ही डायलॉग है जिसे रनबीर कपूर मारते हैं, ‘एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बंटती…’

Aish-Ranbir-31

 

बॉलीवुड भी इसे देखकर इसकी खूब तारीफ कर रहा है.

Aish-Ranbir-21

1 COMMENT

  1. टीजर में ऐश्वर्या और रणबीर का बोल्ड सीन भी दर्शकों को देखने को मिला. इस टीजर में एक डायलॉग है जिसे रनबीर कपूर मारते हैं, ‘एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बंटती…’ Really very nice dialogue… intresting chemistry…. Thanks for sharing with us…
    http://www.bollywoodnazar.com

    Reply

LEAVE A REPLY