15 अगस्त को फ्री में दिखाई जाएगी अक्षय की Rustom!

0
39
Share on Facebook
Tweet on Twitter

लखनऊ जिला प्रशासन ने शहर के सभी मल्टीप्लेक्सों में 15 अगस्त के अवसर पर बॉलीवुड फिल्म ‘रुस्तम’ का शो नि: शुल्क दिखाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया, “यह आम जनता में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए किया जा रहा है.”

rustom

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी में आठ मल्टीप्लेक्स में कुल 1,704 सीटें हैं.

rustom1

 

अधिकारी ने बताया कि फिल्म की टिकटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हैं.

rustm

 

विभिन्न सिनेमाघरों में 10 प्रतिशत सीटें ‘दिव्यांगों’ के लिए आरक्षित हैं और 33 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों और स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए 33 प्रतिशत सीटें हैं.

 

rustom21

LEAVE A REPLY