हेट स्टोरी 3 के बाद ज़रीन खान का एक और धमाका

0
24
Share on Facebook
Tweet on Twitter

वीर जैसी फ्लॉप फिल्म से करियर शुरू करने का खामियाजाज़रीन खान को भुगतना पड़ा। उन्हें लगभग भूला ही दिया गया था। ज़रीन ने ‘हेट स्टोरी 3’ में जम कर अंग प्रदर्शन कर अपने डूबते करियर को बचाया और लोगों को चौंकाया। अब उन्हें एक और ऐसी फिल्म मिल गई है जो कि हिट फिल्म का सीक्वल है।

निर्देशक अनंत महादेवन ने इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डीमो मोरिया को लेकर ‘अक्सर’ नामक सफल फिल्म बनाई थी। वे इसका सीक्वल प्लान कर रहे हैं और खबर है कि ज़रीन को उन्होंने फिल्म के लिए राजी कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक ‘अक्सर 2’ हॉट सीन से भरपूर होगी। ‘हेट स्टोरी 3’ में ज़रीन का बोल्ड अंदाज दर्शकों को पसंद आया था लिहाजा ‘अक्सर 2’ में ज़रीन को कुछ इसी तरह पेश किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY