दिल्ली के छत्तरपुर फॉर्म हाउस इलाके में रहने वाले बाबा पर सत्संग के नाम पर महिलाओं का बलात्कार करने का सनसनीखेज आरोप लगा। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जो बाबा की अश्लीलता का सबूत दे रही हैं।
जयपुर की 22 वर्षीय युवती ने पुलिस में शिकायत कर कहा है कि आरोपी बाबा ने सत्संग के बहाने उसका बलात्कार किया है। उसने इस बात को अपनी मां से बताया कि तो पता चला कि उसके साथ बाबा ने यही हरकत की थी।
स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, आरोपी बाबा रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार को जयपुर की पीड़िता ने अपने मकान का उद्घाटन करने के लिए बुलाया था। बाबा ने सत्संग किया और फिर कमरे में बुलाकर प्रसाद के रूप में नशीली दवाई मिला बिस्किट दिया।
बिस्किट खाकर युवती जब अचेत हो गई तो आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। होश आने पर युवती को घटना की जानकारी हुई।
युवती ने ढोंगी बाबा के इस करतूत का विरोध किया तो उसने उसके दुष्कर्म का वीडियो दिखाकर चुप रहने के लिए कहा। उसने उसकी मां की भी अश्लील तस्वीरें दिखाईं।
इसके बाद आरोपी ने युवती को कुछ दिन बात सत्संग के लिए फिर से दिल्ली बुलाया तो युवती ने मना कर दिया। इसके वह अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी तो युवती फिर से उसके आश्रम पहुंची। यहां युवती से आरोपी ने फिर से दुष्कर्म किया।