सत्संग के बहाने बाबा महिलाओं से करता था गंदा काम

दिल्ली के छत्तरपुर फॉर्म हाउस इलाके में रहने वाले बाबा पर सत्संग के नाम पर महिलाओं का बलात्कार करने का सनसनीखेज आरोप लगा। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जो बाबा की अश्लीलता का सबूत दे रही हैं।baba-rajneesh_1467725567

 

जयपुर की 22 वर्षीय युवती ने पुलिस में श‌िकायत कर कहा है कि आरोपी बाबा ने सत्संग के बहाने उसका बलात्कार किया है। उसने इस बात को अपनी मां से बताया कि तो पता चला कि उसके सा‌थ बाबा ने यही हरकत की थी।baba-rajneesh_1467725644

स्‍थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, आरोपी बाबा रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार को जयपुर की पीड़िता ने अपने मकान का उद्घाटन करने के लिए बुलाया था। बाबा ने सत्संग किया और फिर कमरे में बुलाकर प्रसाद के रूप में नशीली दवाई मिला बिस्किट दिया।baba-rajneesh_1467725699

बिस्किट खाकर युवती जब अचेत हो गई तो आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। होश आने पर युवती को घटना की जानकारी हुई।baba-rajneesh_1467725747

युवती ने ढोंगी बाबा के इस करतूत का विरोध किया तो उसने उसके दुष्कर्म का वीडियो दिखाकर चुप रहने के लिए कहा। उसने उसकी मां की भी अश्लील तस्वीरें दिखाईं।baba-rajneesh_1467725789

 

इसके बाद आरोपी ने युवती को कुछ दिन बात सत्संग के लिए फिर से दिल्ली बुलाया तो युवती ने मना कर दिया। इसके वह अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी तो युवती फिर से उसके आश्रम पहुंची। यहां युवती से आरोपी ने फिर से दुष्कर्म किया।baba-rajneesh_1467725849

Related posts

Leave a Comment