पार्टी में खुलेआम साथ सोने का ऑफर देने वाली हीरोइन ने किया नया धमाका

शाहिद कपूर के साथ फिल्म इश्क-विश्क में दिखने वाली शहनाज ट्रेजरीवाला आजकल एक नयी वजह से चर्चा में हैं। काफी दिन से पर्दे से दूर शहनाज के नए रूप से उनके चाहने वाले रोमांचित हैं। इससे पहले मोदी से उलझ चुकी शहनाज का नया मामला है क्या?

‘इश्क-विश्क’ शहनाज की पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने ‘लव का द एंड’, ‘डेल्ही-बेली’, ‘मैं और मिस्टर राइट’, ‘हम-तुम’, ‘उमर’, ‘आगे से राइट’, ‘रेडियो’ ‘वन लाइफ टू लिव’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों में भले ही वो बहुत मशहूर ना हो पाई हों लेकिन सुर्खियों में रहना उन्हें खूब आता है।

 

महिलाओं की सुरक्षा पर बात करने के लिए उन्होंने एक ओपन लेटर में पीएम मोदी को बेशर्म तक कह डाला था। उन्होंने लिखा कि देश में महिला खुद को महफूज नहीं पाती और पीएम देश-विदेश में इस पर भाषण दे रहे हैं। इसके लिए पीएम को शर्म आनी चाहिए।

एक बार शहनाज जब ने पार्टी में नशे का नाटक करते हुए लोगों से सेक्स करने को कहा था। प्रेग्नेंट महिला की एक्टिंग करते हुए वो सबसे सेक्स करने को कह रही थीं। उनकी जब आलोचना हुई तो वो उन्होंने कहा कि वो लोगों की सोच को जानना चाहती थीं। आजकल शहनाज इंस्ट्रग्राम पर शेयर की गई अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा मे हैं। इसकी वजह भी खास है।

शहनाज इन दिनों दुनियाभर में घूम रही हैं। वो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। बिकनी और कम कपड़ो में उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रही हैं।

शहनाज ने अपने टूर के दौरान इस खूबसबरत बेडरुम की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वो हजारों जगह सोयी हैं, लेकिन इस बिस्तर से बेहतर कोई नहीं है।

Related posts

Leave a Comment