गैजेट डेस्क. चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी प्रो लॉन्च कर दिया है। इसे 3 वेरिएंट्स गोल्ड, सिल्वर और डार्क ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। ये श्याओमी का पहला डेका-कोर प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। क्या है फोन की कीमत…
> Helio X20 (3GB RAM + 32GB मेमोरी)- CNY 1,499 (लगभग 15,100 रुपए)
> Helio X25 (3GB RAM + 64GB मेमोरी)- CNY 1,699 (लगभग 17,100 रुपए)
> Helio X25 (4GB RAM + 128GB मेमोरी)- CNY 1,999 (लगभग 20,200 रुपए)
– श्याओमी का दावा है कि डेका कोर प्रोसेसर के साथ ये कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है।
क्या है खासियत?
– रेडमी प्रो में डुअल रियर कैमरा है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल सोनी IMX258 सेंसर के साथ 5 लेंस मॉड्यूल, f/2.0 अपर्चर और PDAF ऑटोफोकस फीचर्स से लैस है।
– दूसरा 5 मेगापिक्सल सैमसंग सेंसर सेकंड्री डेप्थ-सेंसिंग कैमरा है।
– सेल्फी के लिए इसमें 85 डिग्री वाइड-एंगल लेंस और f/2.0 अपर्चर से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
– हैंडसेट फिलहाल सिर्फ चीन में अवेलेबल होगा। इंडिया लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
– रेडमी प्रो में मीडियाटेक कंपनी का 2.5 GHz डेका-कोर प्रोसेसर है।
– गेमिंग के लिए Mali-T880 GPU मौजूद है।
– 4GB रैम वाले वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जबकि 3GB रैम वाला हैंडसेट 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
– हैंडसेट में होम बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
– हाइब्रिड डुअल सिम (Nano+Micro) वाला ये फोन USB टाइप-C पोर्ट सपोर्ट करता है।
– ये हैंडसेट 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट करता है।
– इसका डायमेंशन 151.5×76.2×8.15mm और वजन 174 ग्राम है।