रोज का तनाव किसी भी वजह से हो सेहत के लिए खतरनाक होता है। ये ना केवल दिमाग की शांति भंग करता है साथ ही इम्यूनिटी को कमजोर करता है।
ऐसी और भी कई समस्याएं हैं जो तनाव की वजह से परेशानी का सबब बनती है उसमें से एक है सेक्स की अनिच्छा।
लंबे समय तक तनाव और चिंता में घिरे रहने से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्राल बढ़ जाता है जिससे इरेक्टिफाइल डिस्फंक्शन की समस्या का सामना करना पड़ता है। इरेक्टिफाइल डिस्फंक्शन सेक्स लाइफ को बेकार करता है।
इस कारण आपके बहुत ही नजदीकी रिश्ते खराब हो सकते हैं। तनाव पुरुषों को किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ये और भी तेजी से बढ़ता है।
तनाव की वजह से मानसिक और भावात्मक तनाव भी बढ़ता है जिससे निकलने में पुरुष काफी समय लगा देते हैं।
इरेक्टिफाइल डिस्फंक्शन की वजह कुछ भी हो सकती है। हाई कोलेस्ट्राल, डॉयबटीज, मोटापा जैसी कई सारी वजहों से इसका खतरा दोगुना हो जाता है।
source http://www.ghochdu.com/untreated-stress-can-effect-sex-life/3/