Hot TV Actresses :-भारतीय टेलीविज़न ने हमें विद्या बालन, शाहरुख़ खान, सुशांत सिंह राजपूत जैसे अच्छे कलाकार दिए हैं, लेकिन कई सालों से हमारी टीवी स्क्रीन पर सास-बहू का राज चल रहा है. ऐसे धारावाहिक बन रहे हैं जो ऊपर से तो संस्कारी लगते हैं, लेकिन उनकी नींव में है चालाकी, धोखेबाज़ी और छल. यही तो होता है सारे सीरियल्स में! खैर, इन सीरियल्स की वजह से एक्टर्स का भी किरदार हमारे दिमाग में छप गया और उन्हें किसी और रूप में देखने में हमें हिचकिचाहट होती है. अब जैसे छोटे पर्दे की इन टीवी एक्ट्रेसेस को ही देख लो. इन्हें हमने अधिकतर बहू के रूप में देखा है, लेकिन इनका ग्लैमरस लुक देख कर लगता है कि ‘बहू हो तो ऐसी’.
1. मुनमुन दत्ता
इन भाभी में तो टैलेंट की कोई कमी नहीं है!
2. शमा सिकंदर
शमा सिकंदर का मेकओवर चौंकाने वाला है
3. सारा खान
‘माया’ के नाम से मशहूर, सारा खान क्या इतनी हॉट हो सकती हैं?
4. करिश्मा तन्ना
बिकिनी में ‘करिश्मा’ लग रही हैं करिश्मा
5. श्वेता तिवारी
‘प्रेरणा’ को इस रूप में सोच सकते थे कभी?
6. संगीता घोष
ये याद हैं आपको?
7. श्वेता साल्वे
इन्हें देख कर तो दिल ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ हो रहा है
8. मंदिरा बेदी
मंदिरा को कौन नहीं पहचानता. इनकी ‘एक्स्ट्रा इनिंग्स’ ने हमें एक्स्ट्रा समय बैठने पर मजबूर कर दिया था.
इनमें से आपकी पसंदीदा टीवी एक्ट्रेस कौन है?